हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार - बाइक चोर गिरफ्तार यमुनानगर

यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से दो बाइक बरामद की है.

Anti-vehicle theft cell team arrested bike thief
Anti-vehicle theft cell team arrested bike thief

By

Published : Oct 28, 2020, 9:09 PM IST

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. जिससे चोरी की 2 बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जांच अधिकारी रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कलानौर से होता हुआ युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अनिल, एसआई प्रदीप, हेड कांस्टेबल लाभ सिंह, मुकेश, रविंद्र की टीम का गठन किया गया.

एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने चोर को काबू किया. आरोपी की पहचान यमुनानगर के ही शांति कॉलोनी निवासी दीपेश उर्फ दीपू के नाम से हुई है. इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि 19 अक्टूबर को यमुनानगर सिविल हॉस्पिटल से बाइक चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें युवक बाइक चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा था.

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता के बेटे को छुड़वाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का ऑडियो वायरल

ये बाइक आरोपी दीपू ने चोरी की थी. इसके अलावा 3 अक्टूबर को आरोपी ने बुजुर्ग से भी बाइक चोरी की थी. आरोपी से दोनों बाइक बरामद हो चुकी हैं. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी दीपू 2017 में छीना झपटी के मामले में जेल गया था. ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details