यमुनानगर:एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics team yamunanagar) ने नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. आजाद नगर एएनसी चौकी की टीम ने युवक को बाइक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स की टीम ने युवक को 70 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार - Azad Nagar Yamunanagar
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक युवक को 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि आजाद नगर (Azad Nagar Yamunanagar) एएनसी चौकी इंचार्ज रामकुमार को सूचना मिली थी कि आजाद नगर में एक युवक नशीला पदार्थ बेच रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर आजाद नगर से एक युवक को बाइक सहित गिरफ्तार कर (youth arrested in yamunanagar) लिया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच अमित कुमार को बुलाया गया. इसके बाद युवक की तलाशी गई ली तो उसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ करने पर युवक शांति कॉलोनी का रहने वाला बताया गया है जिसका नाम मोनू यादव है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चौकी इंचार्ज रामकुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहा था और आजाद नगर एरिया में युवाओं को नशा भेजता था. आरोपी की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. सूचना मिलने पर उसे देर रात गिरफ्तार किया गया और उससे 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी इतने बड़े नशे की खेप कहां से लेकर आता था उसकी जांच की जा रही है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब साढ़े तीन लाख बताई जा रही है. आरोपी स्मैक लेकर आता था और उसकी बिट बनाकर बेचता था. उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. बता दें कि आरोपी आजाद नगर एरिया में लंबे समय से बड़े स्तर पर नशे की तस्करी कर रहा था.