हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स टीम ने हुक्काबार में मारा छापा, सैंपल को जांच के लिए भेजा - hookah bar in yamunanagar

यमुनानगर में हुक्काबार प्रतिबंधित होने के बाद भी धड़ल्ले संचालित किया जा रहा है. युवाओं में हुक्काबार पहुंचकर कश लगाने में लगे हुए हैं. एंटी नारकोटिक्स टीम (Anti Narcotics Team) को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने छापा मारा.

Anti Narcotics Team
एंटी नारकोटिक्स टीम ने हुक्काबार में मारा छापा

By

Published : Jul 28, 2022, 5:09 PM IST

यमुनानगर:जिले में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस नशे का शिकार युवा दिन पर दिन होते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हुक्काबार पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भी युवा इसकी जद में आते जा रहे हैं. हुक्काबार मालिक नियमों को ताक पर रखकर हुक्काबार संचालित करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला यमुनानगर से है, जहां रोक बाद भी हुक्काबार संचालित किया जा रहा है.

जिले के हुक्काबार से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे बेधड़क होकर युवाओं को हुक्का पिलाया जा रहा है. हालांकि इसकी जानकारी होते ही एंटी नारकोटिक्स विभाग की टीम (Anti Narcotics Team) ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यमुनानगर में युवाओं में हुक्का पीने का क्रेज देखने को मिल रहा है. जिले के एक हुक्का बार (hookah bar in yamunanagar) में पहुंचकर युवा धुआं उड़ाते नजर आए.

एंटी नारकोटिक्स टीम ने हुक्काबार में मारा छापा

यमुनानगर के एक बार का वीडियो सामने आया जिसमे युवा हुक्का का कश लगाते दिखाई दे रहे हैं. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को जैसे ही इस बारे में पता चला तो टीम ने हुक्का बार में छापा मारा और हुक्का में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री के सेंपल लेकर जांच को भेज दिए (Anti Narcotics team raid hookah bar) हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details