यमुनानगर: अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि इंसान को मजबूरियां कई बार गलत रास्ते पर ले जाती हैं. जिसका एक जीता जागता उदाहरण यमुनानगरन में देखने को मिला. बेटी की शादी करने के बाद कर्ज हो गया तो कर्ज उतारने के लिए नशे की तस्करी करना शुरू कर दिया. आरोपी उत्तर प्रदेश से नशे का सामान लाकर यमुनानगर जिले में आकर युवाओं को नशा बेचता था. एंटी नारकोटिक्स की टीम (anti narcotics cell team yamunanagar) ने आरोपी व्यक्ति को पचास ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नशा का सामान लेकर एक व्यक्ति हरियाणा में आ रहा है. सूचना के आधार पर फौरन एक टीम का गठन कर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही जब वह भागने लगा तो उसको पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया.