हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने 70 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा

एंटी नारकोटिक्स सेल टीम यमुनानगर ने यूपी से स्मैक की तस्करी कर प्रदेश में लाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (smack Smuggler arrest Yamunanagar) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

smack Smuggler arrest Yamunanagar
smack Smuggler arrest Yamunanagar

By

Published : Dec 24, 2021, 6:11 PM IST

यमुनानगर: नशे के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स सेल का एक्शन लगातार जारी है. नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल निरंतर धरपकड़ कर रहा है. इसी कड़ी में एंटी नारकॉटिक्स सेल टीम यमुनानगर (anti narcotics cell team yamunanagar) ने यूपी से स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को धर दबोचा (smack Smuggler arrest Yamunanagar) है. आरोपी के पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

हरियाणा में युवा नशे की ओर ना जाये इसको लेकर सरकार भी प्रदेश स्तर पर काम कर रही है. लेकिन पड़ोसी राज्यों से नशा तस्करी करने के चलते प्रदेश में नशा बढ़ता जा रहा है. यमुनानगर पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, तो वहीं जिला पुलिस प्रशासन नशा मुक्ति अभियान के जरिये युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहा है. इसी बीच एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 70 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार (smack Smuggler arrest Yamunanagar) किया है. जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है.

सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को यूपी से एक युवक द्वारा भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लाने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. जिसपर टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद यूपी से बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया. जिसे रोककर टीम ने पूछताछ की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता शिवकुमार को बुलाकर पकड़े गए युवक की तलाशी ली. युवक की तलाशी में 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

ये भी पढ़ें-कातिया गैंग पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने 3 गुर्गों को धरा

जोगिंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव लिलोन निवासी सूरज के नाम से हुई. आरोपी पिछले 4 महीने से शांति कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था और यहीं से नशे की सप्लाई का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details