हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स की टीम ने 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के तार उत्तर प्रदेश में बैठे नशा तस्करों से जुड़े हुए है जो हरियाणा में भी ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

yamunanagar anti narcotic team
यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 5:35 PM IST

यमुनानगर: जिले में आए दिन नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है जिस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए टीम ने 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

इस मामले की विस्तार से जामकारी देते हुए टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पिछले काफी समय से इलाके में नशे की तस्करी करता आ रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और टीम ने अराइंयावाला गांव के पास से एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया.

यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:भिवानी: नाली विवाद में पड़ोसियों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, बदला लेने बॉर्डर से आ गए बेटे

जिसके बाद युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान प्रताप नगर के चांदपुर निवासी रुखसार के रूप में हुई है और आरोपी के पास से बरामद की गई चरस की कीमत करीब 80 हजार रूपये बताई जा रही है. टीम इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्ल फ्रेंड जिया को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत

वहीं पूछताछ में आरोपी से पता चला है कि उसके संपर्क उत्तर प्रदेश के नशा तस्करों से जुड़े हुए हैं और टीम ने उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे ये चरस लेकर आता था. उस आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रायपुर निवासी शहजाद के नाम से हुई है. अभी आरोपी शहजाद से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वो ये नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था.

Last Updated : Apr 6, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details