हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने एक तस्कर को किया काबू, 12 ग्राम स्मैक बरामद - यमुनानगर न्यूज

एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक नशा तस्कर को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यमुनानगर
यमुनानगर

By

Published : Apr 22, 2021, 5:11 PM IST

यमुनानगर:यहां की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 50000 रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हरियाणा के यमुनानगर जिले में आए दिन नशा और नशा तस्करी बढ़ती जा रही है. वहीं, इस पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया हुआ है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत की रिफाइनरी में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल, इन सुविधाओं से होगा लैस

टीम इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक तेजली के पास सुंदर नगर कॉलोनी में नशीला पदार्थ बेच रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर युवक को काबू किया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया. इनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में इनकी पहचान मधुर कॉलोनी निवासी अनमोल पुत्र संजू के नाम से हुई है.

ये भी पढ़ें- पुलिस कंट्रोल रूम में आया फोन, एसएसपी की हत्या के लिए पहुंच चुके हैं इस कुख्यात गैंग के शूटर

आरोपी युवक सुंदर नगर में किराए के मकान में रहता है. आरोपी से जो स्मैक पकड़ी गई है उसकी कीमत करीब 50000 रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल आरोपी से पुलिस को पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details