यमुनानगरः लंपी स्किन बीमारी से पशुओं के बचाव के लिए वैक्सीनेशन (animal vaccination in Yamunanagar) शुरु कर दी गई है. पशुओं को गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जा रही है जिसकी 5 हजार डोज जगाधरी पशु अस्पताल में पहुंच (goat pox vaccine reached in yamunanagar) चुकी हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के कर्मचारियों और अधिकारियों को 200-300 डोज अपने अपने क्षेत्रों में पशुओं को लगाने के लिए दी गई हैं. जिले में लगभग 60 हजार डोज की जरुरत है और पशु पालन विभाग ने और डोज की मांग को लेकर डिमांड उच्च अधिकारियों को भेज दी है. वैक्सीन उन पशुओं को लगाई जा रही है जिनमें बीमारी नहीं हैं ताकि बीमारी को फैलने से रोका जाए. बीमारी से बचाव के लिए गौशालाओं में फॉगिंग भी करवाई जा रही है.
यमुनानगर में लंपी की रोकथाम के लिए पशुओं की वैक्सीनेशन शुरू, गोट पॉक्स वैक्सीन की 5 हजार डोज पहुंची - यमुनानगर में लंपी बीमारी
पशुओं को लंपी स्किन बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन शुरु कर दी गई है. गॉट पॉक्स वैक्सीन की 5 हजार डोज पशु पालन विभाग के पास पहुंच चुकी हैं.
पशु पालन विभाग के एसडीओ सतबीर ने बताया कि पशुओं को लंपी स्किन बीमारी (lumpy in Yamunanagar) से बचाने के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया गया है. सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जिले में 18 वेटनरी डॉक्टर हैं जो वैक्सीनेशन कर रहे हैं. पशुओं की संख्या के आधार पर देखा जाए तो ये संख्या कम है लेकिन फिर भी टीकाकरण का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद उम्मीद है कि पशुओं में ये बीमारी नहीं फैलेगी.
एसडीओ ने बताया कि जिले में 10 हजार से अधिक पशु बीमारी की चपेट में थे जिनमें से 65 सौ रिकवर हो चुके हैं. बीमार पशुओं का भी इलाज किया जा रहा है. उन्होंने पशु पालकों को सलाह दी है कि पशु बाड़ों के साफ सफाई रखें और मक्खी-मच्छरों से पशुओं को बचा कर रखें.