यमुनानगर:अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले और हरियाणा की राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अब शराब माफिया और नकली शराब बनाने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है और जल्द ही प्रदेश में अवैध शराब के पूरे प्रकरण को रोक दिया जाएगा.
यमुनानगर में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने पर अनिल विज ने कहा कि हमारा लक्ष्य है. माफियाओं को प्रदेश से जड़ से उखाड़ फेंकने का है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पहले सोनीपत और अंबाला में भी कार्रवाई की जा चुकी है और अब यमुनानगर में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है. जिसके बाद कई मुख्य आरोपी हाथ लगे हैं और अभी भी ऑपरेशन जारी है.