यमुनानगर: जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है कि आप भी सोच कर हैरान होंगे. फरकपुर इलाके में कुत्ते के भौंकने पर एक शख्स की करीब एक दर्जन बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. फिलहाल उसका इलाज अब एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि देर शाम जब एक शख्स अपने कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर निकला था, तो सामने से करीब एक दर्जन लोग आते हैं और लाठी-डंडों से उस शख्स पर हमला कर देते हैं. हालांकि कुछ देर तक वो अपना बचाव करता है, लेकिन इतने लोगों के सामने उसे हार माननी पड़ती है और वह नीचे गिर जाता है. जिसके बाद मारपीट करके बदमाश फरार हो गए.
कुत्ते के भौंकने से गुस्साए लोगों ने कर दी कुत्ता मालिक की बेरहमी से पिटाई, देखिए वीडियो वारदात होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घायल शख्स का इलाज यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
यह तस्वीरें ये बयां कर रही हैं कि यमुनानगर में अपराध बढ़ रहा है, तो वहीं पुलिस पर यह सवाल भी उठा रही है कि सेवा-सुरक्षा-सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस आखिर इन बदमाशों पर लगाम क्यों नहीं कस पा रही. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.
ये भी पढे़ं-6 अक्टूबर को सिरसा में दुष्यंत चौटाला से किसान पूछेंगे 10 सवाल: योगेंद्र यादव