हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री के निवास पर आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने किया प्रदर्शन - आंगनवाड़ी वर्कर्स प्रदर्शन यमुनानगर

यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास पर प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.

Anganwadi workers and helpers protest at Education Minister residence
शिक्षा मंत्री के निवास पर आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 2, 2020, 5:19 PM IST

यमुनानगर: आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने वीरवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में यमुनानगर में भी आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स द्वारा शिक्षा मंत्री के निवास पर जोरदार प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया.

आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2018 में आंगनवाड़ी वर्कर्स को 1500 रुपये और हेल्पर्स को 750 रुपये देने की घोषणा की थी. उसे हरियाणा में तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए. यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष पुंज भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा को भी 2 वर्ष बीत गए हैं. लेकिन आज तक इस लागू नहीं किया गया है.

शिक्षा मंत्री के निवास पर आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़िए:दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक का लक्ष्य

उन्होंने कहा की विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति द्वारा भर्ती की जाए और प्रदेशभर में मिनी आंगनवाड़ी को आंगनवाड़ी का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details