रादौर: भारत मे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगरपालिका रादौर द्वारा भी अब अपने सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगरपालिका के स्वच्छता सेनानी बड़ी ही तन्मयता से इस काम में जुटे हुए हैं.
इस बारे जानकारी देते हुए नगरपालिका रादौर के वाइस चेयरमैन रोशन लाल ने बताया कि नगरपालिका द्वारा अपने सभी 13 वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्वच्छता सेनानी प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड कवर कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
नगरपालिका द्वारा सभी वार्डों को किया जा रहा सैनिटाइज उन्होंने बताया कि आज वार्ड पांच को कवर किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए रादौर के कई वार्डवासियों द्वारा एहतियातन अपने वार्ड की एंट्रिया बन्द कर दी हैं, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति वार्ड में एंट्री न कर सके.
वहीं, नगरपालिका वाइस चेयरमैन रोशन लाल ने लोगों को घर में रहने के साथ ही जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की अपील की है. वहीं, उन्होंने सभी अधिकृत दुकानदारों को भी हिदायत दी है कि वे ग्राहकों को नगरपालिका द्वारा सोशल डिस्टेंस के तहत बनाए गए सर्कल्स मे ही खड़े होकर सामान उपलब्ध करवाए. ताकि कोरोना से जनता का बचाव किया जा सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा-दिल्ली में फंसे प्रवासियों की मदद करेगा बिहार भवन में बना कंट्रोल रूम