हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी और इनेलो फिर से हो सकती है एक, अजय चौटाला ने पिता ओपी चौटाला पर छोड़ा फैसला - जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला न्यूज

जन नायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाल ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में जेजेपी और इनेलो का दोबारा एक होने पर बयान (Ajay Chautala On Jjp Inld Alliance) दिए हैं. उनके बयान से लगता है कि जेजेपी और इनेलो का गठबंधन हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने चौटाला परिवार को एक करने का पूरा फैसला ओपी चौटाला पर छोड़ दिया है.

ajay-chautala-on-jjp-alliance-with-inld
जेजेपी और इनेलो फिर से हो सकती है एक

By

Published : Dec 3, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 7:58 PM IST

यमुनानगर:जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने यमुनानगर में इनेलो और जेजेपी को दोबारा एक होने के सवाल पर बड़ा बयान (ajay chautala on jjp inld alliance) दिया है. अजय चौटाला ने कहा कि हमने पहले दिन से ही हमने कहा था कि ओमप्रकाश चौटाला पुनर्विचार करें तो हम भी विचार करने को तैयार हैं. अजय चौटाला ने कहा कि वो खुद कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता. ऐसे में उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला पर पूरा फैसला छोड़ दिया है.

वहीं बीजेपी के साथ गठबंधन पर उठाए सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला अक्सर जेजेपी-बीजेपी के गंठबंधन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन ये गठबंधन चल रहा है और पूरा कार्यकाल होने तक चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि जेजेपी स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर हरियाणा प्रदेश में काम किया है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके इसके लिए विकास का पहिया तेज गति से चलाया जा रहा है.

इनेलो और जेजेपी के दोबारा एक होने के सवाल पर अजय चौटाला ने दिया बड़ा बयान, देखिए वीडियो

ये पढे़ं-किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के समर्थन में है हरियाणा सरकार: शिक्षा मंत्री

बता दें कि साल 2019 में ताऊ देवीलाल की जयंती समारोह में चौटाला परिवार में फूट पड़ गई. इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के दोनों बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला अलग हो गए. ओपी चौटाला ने अपने छोटे बेटे अभय चौटाला का समर्थन किया. अजय चौटाला ने अपनी पार्टी जन नायक जनता पार्टी खड़ी की और विधानसभा चुनाव लड़ा. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही जेजेपी 10 सीटे पर जीती और बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार में आई. वहीं इनेलो की ओर से सिर्फ अभय चौटाला ही जीत पाए, और इनेलो ऐलनाबाद तक सिमट कर रह गई.

पढ़ें-Farm Laws Repeal Bill : एमएसपी क्यों है जरूरी, हरियाणा के किसानों ने बताया

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 3, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details