यमुनानगर:कुछ दिन पहले चौटाला परिवार के एक होने के संकेत मिले थे. कयास लगाया जा रहा था कि जिस तरह जेजेपी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने एक जुट होने पर कहा था कि ओपी चौटाला (Op Chautala) सोचें तो फिर वो भी सोच सकते हैं. वहीं एकजुट होने के संकेतों पर इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने जेजेपी नेताओं को इनेलो पार्टी के गद्दार वाला बयान देकर सभी सम्भावनाओं पर विराम लगा दिया था. अब एक बार फिर अजय चौटाला ने ओपी चौटाला के गद्दार वाले बयान पर प्रतिक्रया दी है.
उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव, पार्टी के गद्दार हैं. ये ओमप्रकाश चौटाला का बयान नहीं था. जिस दिन वह बयान छपा उस दिन ओम प्रकाश चौटाला चंडीगढ़ में भी नहीं थे. चंडीगढ़ में बैठे हुए उनके सोशल मीडिया ने जारी किया. अजय चौटाला ने कहा कि गद्दार तो उनकी पार्टी के वह लोग हैं जो उनके प्रदेशाध्यक्ष हैं, जिनको ओपी चौटाला फूटी आंख से देखना भी पसंद नहीं करते थे.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल भटकती हुई आत्मा, वो लोगों को भटकाने का काम करते हैं- अनिल विज