हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में बढ़ा पीले रतुए की बिमारी का खौफ, कृषि विभाग ने जारी किया अलर्ट - फसलों को नुकसान

मौसम में अचानक आए बदलाव ने किसानों की समस्या भी बढ़ा दी है. बदले हुए मौसम का असर गेहूं की फसल पर देखने को मिल रहा है. जिससे रादौर क्षेत्र में गेहूं की फसल तेजी से पीले रतुए की गिरफ्त में आ रही है.

फसलों पर छाया पीले रतुए का साया!

By

Published : Mar 24, 2019, 11:19 AM IST

यमुनानगर: मौसम में अचानक आए बदलाव ने किसानों की समस्या भी बढ़ा दी है. बदले हुए मौसम का असर गेहूं की फसल पर देखने को मिल रहा है. जिससे रादौर क्षेत्र में गेहूं की फसल तेजी से पीले रतुए की गिरफ्त में आ रही है.

फसलों पर छाया पीले रतुए का साया!

आर्थिक नुकसान के बोझ तले दबा किसान!
किसानों का कहना है कि फसल पर आई इस बिमारी से उन्हें इस बार काफी आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ेगा. वहीं रादौर कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी संजीव कुमार ने किसानों को इस बिमारी से फसल को बचाने के टिप्स दिए हैं.

पीले रतुए से फसलों को बचाने के उपाय-
उन्होंने बताया किसानों को बताया कि बीमारी से अपनी फसल को बचाने के लिए प्रोपिजोंनाकॉल दवाई को 250 एमएल प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर इसका छिड़काव करें. इसके अलावा फसल में पानी की मात्रा को कम न करे पानी की मात्रा सही होने पर ही दवाई फसल पर आई बीमारी पर असर दिखा पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details