यमुनानगर: कोविड19 के कारण इस समय भारत समेत पूरे विश्व में महासंकट छाया हुआ है. इसी के मद्देनजर लॉकडाउन को भी 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है, लेकिन इस बीच प्रशासन को रादौर रोड पर नकली साबुन बेचने की शिकायत मिली है.
इस पर एसडीएम और डीएसपी हेडक्वाटर ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ दुकान पर छापेमारी करते हुए नकली साबुन बरामद किया. एसडीएम दर्शन सिंह ने बताया कि यदि जांच में साबुन नकली पाया गया तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रादौर में नकली साबुन की बिक्री को लेकर प्रशासन की छापेमारी, देखें वीडियो ये भी जानें- पंचकूला की कोरोना पॉजिटिव महिला को चंडीगढ़ पीजीआई ने भर्ती करने से किया इंकार
नकली साबुन की एक शिकायत पर एसडीएम दर्शन कुमार और डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद ने रादौर रोड पर दुकान पर छापा मारा, जहां से साबुन जब्त किए गए. इन साबुन के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
बताया था कि रादौर रोड पर महालक्ष्मी के नाम से दुकान है. यहां पर नकली साबुन बेचा जा रहा है. इसी सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ छापेमारी की गई. मौके से एक पेटी साबुन की जब्त की गई है. इसका सैंपल भेजा गया है. यदि सैंपल में साबुन के नकली होने की पुष्टि होती है, तो आगामी कार्रवाई की जाएगी.