हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: अवैध माइनिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट, 1 महीने में 145 वाहन जब्त

लगातार छापेमारी की जा रही है और पिछले 1 महीने के अंदर 145 वाहनों को जब्त किया गया है और उन वाहनों की आधी कीमत का जुर्माना उन पर लगाकर ही छोड़ा जाएगा. यमुनानगर के डीसी मुकुल कुमार का कहना है कि अवैध माइनिंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

Administration alert on illegal mining in Yamunanagar
अवैध माइनिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jan 9, 2020, 8:23 PM IST

यमुनानगर: अवैध माइनिंग को लेकर जिला प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट पर है. चंडीगढ़ से आई विशेष टीमों एनजीटी और जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध माइनिंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है. अवैध माइनिंग के मुद्दे को लेकर रादौर से विधायक बीएल सैनी ने भी यह कहा था कि अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध माइनिंग चल रही है .लेकिन जिला प्रशासन का यह कहना है इस प्रकार की कोई भी गतिविधि जिले में नहीं चल रही है.

अवैध माइनिंग को लेकर जिला उपायुक्त मुकुल कुमार का कहना है की इस प्रकार की कोई बात नहीं है मिलीभगत वाली .प्रशासन की टीम में और चंडीगढ़ से आई हुई स्पेशल टीम लगातार दौरा कर रही हैं .और जो भी अवैध माइनिंग होती दिख रही है तुरन्त कार्रवाई की जा रही है.

अवैध माइनिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट, देखिए वीडियो

1 महीने में 145 वाहन जब्त
प्रशासन ने 1 महीने के अंदर 145 व्हीकल को जब्त किया है और उनके ऊपर एनजीटी के आदेशों के हिसाब से जो उनकी मार्केट वैल्यू है .उनका 50% जुर्माना जुर्माना लगाने के बाद ही उनको छोड़ा जाएगा .पकड़े गए वाहनों में डंपर जेसीबी पोपलेन ट्रैक्टर पकड़ी गई हैं. समय-समय पर जितने भी हमारे अधिकारी हैं चाहे वह एसडीएम हो पुलिस ऑफिसर या दूसरे हमारे जो कंसर्न डिपार्टमेंट है एक्स एन या कोई और है वह चेकिंग कर रहे हैं और लगातार रिपोर्ट ली जा रही है.

ये भी पढे़ं: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट

'गैर कानूनी माइनिंग बर्दाश्त नहीं होगी'
किसी तरह की अवैध माइनिंग को प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा और ना ही अवैध माइनिंग हो रही है. एक बार में फिर से स्पष्ट करना चाहूंगा कि जिले में अवैध माइनिंग नहीं हो रही है प्रशासन पूरी तरीके से माइनिंग को लेकर सजग है .किसी भी कीमत में गैर कानूनी माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details