यमुनानगर:एडीसी प्रतिमा चौधरी ने रादौर और जठलाना की अनाज मंडियों सहित क्षेत्र में बनाए गए खरीद केंद्रों का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने गेहूं की खरीद को लेकर किया गए प्रबंधों को लेकर आढ़तियों से बात की. उन्होंने आढ़ती और किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा. साथ ही समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एडीसी प्रतिमा चौधरी ने कहा कि मंडियों में निरीक्षण कर जांच की गई. यहां पर मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है. साथ ही किसानों को लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. एक-दो जगह को छोड़कर बाकी सभी जगह नियमों का सही तरीके से पालन कर खरीद की जा रही है.
एडीसी प्रतिमा चौधरी ने अनाज मंडी और खरीद केंद्रों का किया दौरा वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंडी में मजदूरों की कमी और अकुशल मजदूरों की वजह से शुरुआती दौर में जरूर उठान की समस्या आई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात में सुधार हो रहा है. वहीं आढ़तियों ने जहां एडीसी के समक्ष मंडी में किसानों की संख्या बढ़ाने की मांग की. वहीं आढ़ती अब मंडी में उठान काम में आई तेजी से भी संतुष्ट नजर आए.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस बार सरकार के आदेशों पर मंडियों में किसानों की संख्या निर्धारित की गई है. मार्केट कमेटी से मिली जानकारी अनुसार रादौर अनाज मंडी में अब तक 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.