यमुनानगर: यहां बार एसोसिएशन की पार्किंग से एक्टिवा चोरी का मामला (Activa theft from bar association parking) सामने आया है. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. एडवोकेट संजय वर्मा अपनी एक्टिवा से कोर्ट पहुंचे थे. जब वह अपना काम निपटा कर घर के लिए लौटने लगे तो उन्हें उनकी एक्टिवा नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बड़े शातिराना अंदाज से उनकी एक्टिवा पर सवार होता है. इसके बाद वह बड़ी तेजी से वहां से स्कूटी लेकर फरार हो जाता है.
एडवोकेट ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मौके पर आकर सीसीटीवी को कब्जे में लिया और युवक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी इस पार्किंग से एक बाइक चोरी होने का मामला हाल ही में सामने आया था. हालांकि पुलिस चोरों पर लगाम कसने में जुटी हुई है लेकिन फिर भी यह लोग बाज नहीं आ रहे. यहां से अक्सर बाइक चोर चोरी कर बाइक उत्तर प्रदेश की तरफ ले जाते हैं जहां इनके पार्ट्स बेचने का काम किया जाता है.