हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओवरलोड वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, कई गाड़ियों का चालान कर किया काबू - ओवरलोड वाहनों का चालान यमुनानगर

रादौर प्रशासन की ओर से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ओवरलोड वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं. जब तक वाहन मालिक चालान की राशि नही अदा कर रह हैं, तब तक उनकी गाड़ी को नही छोड़ा जा रहा है.

action on overloaded vehicles in radaur
ओवरलोड वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा

By

Published : Jan 22, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 5:05 PM IST

यमुनानागर: रादौर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके चलते खनन विभाग और एसडीएम रादौर ने भी कई वाहनों को पकड़कर उनका चालान किया.

प्रशासन की सख्ती का असर सड़क पर भी साफ नजर आ रहा है. हाइवे पर अब जो खनन सामग्री से लदे वाहन गुजर रहे हैं, वो सभी अंडरलोड ही जा रहे हैं. थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से ओवरलोड के खिलाफ की जा रही ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन की सख्ती

गुरदेव सिंह ने बताया कि इन सभी ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया है और जब तक वाहन मालिक चालान की राशि नही अदा करेंगे, तब तक उनकी गाड़ी को नही छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़िए:यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी

लंबे समय के बाद ही सही प्रशासन की ओर से ओवरलोड के खिलाफ की गई ये कार्रवाई काबिले तारीफ है. बता दें कि ओवरलोड वाहनों के कारण जहां दुघर्टनाओं में इजाफा हो रहा था, वहीं सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही थी.

Last Updated : Jan 22, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details