यमुनानगर: यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो पेशे से तो हलवाई का काम करता था लेकिन जहां पर भी वह काम करता था, वहीं से बाइक चुराकर उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेच देता था. पुलिस ने इसको कलानौर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है और इसके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद की है.
शातित चोर गिरफ्तार: यमुनानगर की एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने हलवाई की पेशे के आड़ में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से पुलिस ने दस मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस उसके एक और साथी की तलाश कर रही है. क्योंकि आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसके साथ एक और व्यक्ति है जो मोटरसाइकिल की चोरी करता था. पुलिस को अंदेशा है कि उसके पास भी बारह से पन्द्रह चोरी की मोटरसाइकिल हो सकती है.
कैसे करता था चोरी: पुलिस के अनुसार आरोपी चोर का नाम जोगिंदर उर्फ गुड्डू है. जोगिंदर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है. इन दिनों वह यमुनानगर के बॉडी माजरा में किराए के मकान में रह रहा था और शादी विवाह में हलवाई का काम करता था. जिस जगह वह काम करने जाता था, वहीं से बाईक की चोरी कर लेता था. फिर वह और उसका साथी चोरी की बाइक को लेकर उत्तरप्रदेश चला जाता था. उत्तरप्रदेश में चोरी की बाईक को औने- पौने दाम में बेच देता था.