हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: एससीएस राकेश गुप्ता ने किया अनाज मंडियों का दौरा - यमुनानगर एससीएस अनाज मंडी दौरा

एसीएस राकेश गुप्ता ने यमुनानगर की सभी अनाज मंडियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर तुलाई और गेट पास जैसी सभी व्यवस्थाओं को चेक किया.

SCS Rakesh Gupta visited Grain markets in yamunangar
SCS Rakesh Gupta visited Grain markets in yamunangar

By

Published : Apr 22, 2020, 8:17 PM IST

यमुनानगर: एसीएस राकेश गुप्ता ने यमुनानगर की सभी अनाज मंडियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर तुलाई, गेट पास जैसी सभी व्यवस्थाओं को चेक किया. मंडी में मिले किसानों और आढ़तियों से भी बातचीत कर उनकी समस्या को जाना.

इस दौरान डीसी मुकुल कुमार, एसपी हिमांशु गर्ग, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी समेत कई अधिकारियों के साथ थे. कुछ किसानों और आढ़तियों ने ऑनलाइन पोर्टल को लेकर आ रही समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा. डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि आज एसीएस राकेश गुप्ता ने जिले के सभी मंडियों का दौरा किया.

एससीएस राकेश गुप्ता ने किया अनाज मंडियों का दौरा

डीसी ने बता कि उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. अभी तक सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों और आढ़तियों का पूरा सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है. वहीं आढतियों का कहना है कि पोर्टल को यूज करने में अभी थोड़ी समस्या आ रही है क्योंकि सभी को इसके बारे में जानकारी नहीं है.

ये भी जानें- कोविड-19 : अलीगढ़ में पुलिस टीम पर पथराव, स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग रद

उन्होंने बताया कि फॉर्म जनरेट होने में समस्या आ रही है. मार्केट कमेटी के सचिव से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उसको ठीक किया जाएगा. अगर फार्म ही जरनेट नहीं होगा तो हम किसान को पेमेंट कहां से देंगे. सरकार का तो यह कहना है कि 24 घंटे के अंदर किसान की पेमेंट दी जाए और आज 72 घंटों से भी ज्यादा हो चुके हैं अभी तक पेमेंट नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि पोर्टल की जानकारी भी सबको नहीं है. कुछ को जानकारी है, वो काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूरे हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है और किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार के अधिकारी और सरकार के नुमाइंदे रोजाना मंडियों के चक्कर लगा व्यवस्थाओं को चेक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details