यमुनानगर: जिले के शादीपुर गांव में जमीन पर कब्जा करने के इरादे से फसल पर ट्रैक्टर चलाने का मामला सामने आया है. शादीपुर गांव निवासी जितेंद्र कालड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शादीपुर में उनकी खेती योग्य पुश्तैनी जमीन है.
ये भी पढ़ें:रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा: हवा में दो घंटे तक ट्रैवल कर सकता है कोरोना वायरस, दो गज की दूरी भी है नाकाफी
जितेंद्र कालड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इस जमीन पर हमारी फसल है. उन्होंने बताया कि शादीपुर गांव का सुनील वोहरा और टोडरपुर गांव का आरिफ उसकी जमीन पर काफी समय से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. पहले भी उन्होंने कब्जा करने की कोशिश की थी. लेकिन विरोध के चलते वह कामयाब नहीं हो सके. अब फिर वह काफी दिन से कब्जा करने की फिराक में हैं.