हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: बस और छोटा हाथी के बीच जबरदस्त भिड़ंत, बाल-बाल बची सवारियां - yamunanagar news

रादौर बस स्टैंड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छोटा हाथी सवारियों से भरी बस से टकरा गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

बस और छोटा हाथी में टक्कर

By

Published : Sep 12, 2019, 12:35 PM IST

यमुनानगर:जाको राखे सांइयां मार सके न कोई. जी हाँ, यही कहावत रादौर में सच होती दिखाई दी. दरअसल सवारी से भरी बस और छोटा हाथी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट तक नहीं आई. हादसा इतना जबरदस्त था कि छोटा हाथी के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

बस और छोटा हाथी के बीच टक्कर
बता दें कि करनाल डिपो की एक बस यमुनानगर से सवारियां लेकर करनाल जा रही थी. जैसे ही ये बस रादौर बस स्टैंड के अंदर घुसने लगी, तभी लाडवा की ओर से आ रहे छोटा हाथी की बस से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी का आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस को भी काफी नुकसान हुआ.

बस और छोटा हाथी के बीच जबरदस्त भिड़ंत

ये भी पढ़िए:सूबे में आज कैसा रहेगा चुनावी माहौल, एक क्लिक में जानें चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

बाल-बाल बची सवारियां
अचानक हुए इस घटना से बस स्टैंड के अंदर खड़ी सवारियां भी सहम गई. वहीं बस चालक रणबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने बस के मुड़ने का इशारा भी किया था, लेकिन छोटा हाथी चालक शायद देख नहीं पाया और बस से टकरा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details