यमुनानगर:जाको राखे सांइयां मार सके न कोई. जी हाँ, यही कहावत रादौर में सच होती दिखाई दी. दरअसल सवारी से भरी बस और छोटा हाथी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट तक नहीं आई. हादसा इतना जबरदस्त था कि छोटा हाथी के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
बस और छोटा हाथी के बीच टक्कर
बता दें कि करनाल डिपो की एक बस यमुनानगर से सवारियां लेकर करनाल जा रही थी. जैसे ही ये बस रादौर बस स्टैंड के अंदर घुसने लगी, तभी लाडवा की ओर से आ रहे छोटा हाथी की बस से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी का आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस को भी काफी नुकसान हुआ.