यमुनानगर: जगाधरी रेलवे वर्कशॉप में हादसा हो गया. कर्मचारी जब सीलिंग डिपार्टमेंट में ट्रेन की बोगी को प्रेशर दे रहे थे तो इस दौरान अचनाक स्प्रिंग निकल गई और बोगी उल्टी हो गई. हादसे में उस वक्त काम कर रहे दो कर्मचारियों को हल्की चोटें भी आई हैं.
यमुनानगर: बोगी पलटने से रेलवे वर्कशॉप में हादसा, दो कर्मचारी घायल - haryana news
कर्मचारियों का आरोप है कि वर्कशॉप में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिस वजह से ये हादसा हुआ है.
बोगी पलटने से रेलवे वर्कशॉप में हादसा, दो कर्मचारी घायल
हादसे के बाद दोनों घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं रेलवे वर्कशॉप में काम कर रहे दूसरे कर्मचारियों का आरोप है कि वर्कशॉप के अंदर उन्हें किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. जिस वजह से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.