यमुनानगरःबल्लभगढ़ में गोली मारकर की गई छात्रा की हत्या के विरोध में आज अखिल भारतीय परिषद द्वारा लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
छात्रा की हत्या के मामले में अखिल भारतीय परिषद के युवाओं में भारी रोष है. जिसके चलते आज उन्होंने लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा कि अगर न्याय मिलने में देर हो तो वो न्याय नहीं होता है. इसीलिए प्रशासन के पास सीसीटीवी फुटेज है और क्या सबूत चाहिए. ऐसे में आज उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा है. जिसमें आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की गई है.
यमुनानगर में निकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की मांग निकिता को इंसाफ कब?
एबीवीपी जिला अध्यक्ष राजन का कहना है कि निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में हिंदू जागरण मंच और एबीवीपी ने सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया है कि निकिता को इंसाफ दिलवाने के लिए सभी एकजुट हो. उनका कहना है कि हिंदू बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार को नए कानून बनाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा के निकिता मर्डर केस में SIT लव जिहाद के एंगल से भी करेगी जांच
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं तौसीफ को बंदूक सप्लाई करने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.