यमुनानगर: कृषि बिल को लेकर हरियाणा सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. विपक्ष, किसान और आढ़ती सभी सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कल यानि 25 सितंबर को बीकेयू ने भारत बंद का ऐलान किया हुआ है. इसी को लेकर यमुनानगर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने 25 सितंबर को किसानों के बंद की कॉल पर इनेलो कार्यकर्ताओं को यहां साथ देने की बात कही है.
इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाले आज किसान विरोधी सरकार के साथ क्यों है. उन्होंने कहा कि यदि दोनों किसान हितेषी हैं और चौधरी देवीलाल के वंशज हैं तो उन्हें अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.