हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला का प्रदेश सरकार पर वार, नशे के मुद्दे पर सरकार को घेरा - Abhay Chautala besieges government on drugs news

अभय चौटाला ने कहा कि जब से बीजेपी की नई सरकार बनी है प्रदेश में भ्रष्टाचार का ग्राफ तेजी से बढ़ा हैं. चारों तरफ लूट मची हुई हैं, राइस मिलों से एक-एक लाख रुपए इकट्ठे किए जा चुके हैं. अब शराब बनाने वाली फैक्ट्री मालिकों पर प्रति पेटी 50 रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है.

Abhay Chautala
Abhay Chautala

By

Published : Jan 12, 2020, 11:11 PM IST

यमुनानगरःइनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने यमुनानगर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नए सिरे से जोश भरने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर खुलकर हमला बोला.

नशे के मुद्दे पर सरकार पर वार
अभय सिंह चौटाला ने उन्होंने कहा कि आज नशे में हरियाणा पंजाब को भी पीछे पछाड़ देश भर में नंबर वन बन चुका हैं. नशा रोकने वाले आईपीएस अधिकारियों को आईएएस अधिकारियों की जगह लगाया गया हैं और जिन निठल्ले अधिकारियों के कंधों पर नशा रोकने की जिम्मेदारी दी गई हैं, वह नशा कारोबारियों के साथ सांठ गांठ कर बैठे हुए हैं.

अभय चौटाला का प्रदेश सरकार पर वार, नशे के मुद्दे पर सरकार को घेरा.

सरकार पर अवैध वसूली का आरोप
अभय ने कहा कि जब से बीजेपी की नई सरकार बनी है प्रदेश में भ्रष्टाचार का ग्राफ तेजी से बढ़ा हैं. चारों तरफ लूट मची हुई हैं, राइस मिलों से एक-एक लाख रुपए इकट्ठे किए जा चुके हैं. अब शराब बनाने वाली फैक्ट्री मालिकों पर प्रति पेटी 50 रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है.

इन मामलों को लेकर वह बहुत जल्द सीबीआई जांच की मांग करेंगे, विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव लाएंगे और प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस को लिखित शिकायत भेजेंगे. अभय की माने तो हरियाणा विधानसभा में प्रजातंत्र का गला घोटा जाता हैं.

ये भी पढ़ेंः- फौगाट खाप का फैसला: अब गांवों में नहीं बजेगा डीजे, मृत्यु भोज पर रहेगी रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details