यमुनानगर: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता बुधवार को यमुनानगर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि आगामी चुनाव में जिला परिषद के चुनाव आम आदमी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी.
गौरतलब है कि हरियाणा के 3 शहरों में निकाय चुनाव होने जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को समर्थन दे रही है. वहीं बुधवार को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता यमुनानगर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.
'विचारधारा मिलने पर आप ने दिया अमीषा चावला को समर्थन'
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी अंबाला में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही अमीषा चावला को समर्थन कर रही है. उनकी उनके पार्टी के संयोजक निर्मल सिंह से भी बातचीत हुई थी और विचारधारा मिलने के बाद ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें समर्थन दिया है.