यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने की शुरुआत की गई. इसी दौरान कई सार्वजनिक स्थलों पर भी इस तरह के पोस्टर लगा दिए गए. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई आई और पोस्टर लगाते हुए कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी बीच आप पार्टी की क्षेत्रीय प्रभारी चित्रा सरवारा भी उस क्षेत्र में पहुंची. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया.
चित्रा सरवारा का कहना है कि अगर पोस्टर लगाने पर ऐतराज है तो बाकी पोस्टर भी हटाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस कह रही है बाकी पोस्टर भी हटा देंगे. उन्होंने कहा कि यह अगर पोस्टर लगाने पर गिरफ्तारियां हो रही है तो पुतला जलाने पर तो यह फांसी लगा देंगे.उन्होंने कहा कि पोस्टर हटाए जा सकते हैं अब मोदी हटाना लोगों के दिलों में आ चुका है.वह मोदी को भी हटा कर रहेंगे.
यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाने पर यमुनानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आप नेता चित्रा सावरकर ने बताया कि आज पार्टी के हाईकमान के आदेश अनुसार यमुनानगर में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर यमुनानगर में कन्हैया साहब चौक पर स्थित ताऊ देवी लाल कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक स्थानों पर आम आदमी पार्टी कर कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाने का कार्यक्रम रखा हुआ था.
जहां पर यमुनानगर पुलिस के डीएसपी प्रमोद कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत सिंह थाना फर्कपुर एसएचओ लीलावंती एसएचओ सदर जगाधरी एसएचओ को संभाला और थाना सिटी यमुनानगर के पुलिस कर्मचारियों ने भारी संख्या में आकर उनके द्वारा लगाए गए पोस्टरों को हटा दिया है. आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि आज लोकतंत्र की भाजपा सरकार में हत्या हो रही है. देश के प्रधानमंत्री को मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर से इतना क्यों डर लग रहा है. क्योंकि आज सत्ता हाथों से छीनने का खतरा उन्हें महसूस हो रहा है.