हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतरे आप प्रभारी - Haryana latest News

साढौरा में नगरपालिका चुनाव नजदीक हैं. चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार चरम पर ( Municipal Election In Yamunanagar) है. सभी पार्टियां अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी अपनी जीत का दावा करती नजर आ रही है.

municipal elections in Sadhaura
नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज

By

Published : Jun 8, 2022, 1:05 PM IST

यमुनानगर: साढौरा में नगरपालिका चुनाव (municipal elections in Sadhaura) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रभारी सुशील गुप्ता ने साढौरा पहुंचकर अपने उम्मीदवार के लिए जोरदार प्रचार किया. उन्होंने चेयरपर्सन सीमा सैनी को जीत का आशीर्वाद दिया और बीजेपी पर तीखे कटाक्ष भी किए.

मीडिया से बातचीत के दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबकर कहीं दम तोड़ रहा है. युवा नौकरी न मिलने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. कुल मिलाकर अगर बात करें साढौरा में नगर पालिका चुनाव की तो काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी अपनी जीत का दम भर रही है. लेकिन साढौरा के लोगों के दिल में क्या है ये तो 22 तारीख के नतीजों से साफ हो पाएगा.

आम आदमी पार्टी के प्रभारी सुशील गुप्ता न कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चेयरमैन पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. साथ ही आप के प्रभारी ने कहा कि इस चुनाव में आप की जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में भ्रष्टाचार को खत्म करने लिए प्रतिबद्ध है. युवाओं को रोजगार के लिए अवसर भी आम आदमी पार्टी दिलाएगी.

सिद्धू मूसेवाला पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है जिसकी हम निंदा करते हैं. पंजाब सरकार दोषियों पर SIT गठित करती है और घटना में जो भी दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि घटना में लिप्त एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धू मूसेवाला के सम्मान में एक स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उस दिन सिद्धू मूसेवाला सरकारी सिक्योरिटी छोड़कर न जाते तो शायद यह घटना टल जाती.

था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details