यमुनानगर:हरियाणा सरकार जहां एक तरफ प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा करती है तो वहीं रोजाना भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला सामने आया है यमुनानगर के लाल द्वारा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1 सप्ताह पहले खुले आधार कार्ड सेंटर से. जहां आधार कार्ड बनवाने के नाम पर वसूली की जा रही है.
आधार कार्ड बनवाने पहुंचे संदीप नाम के शख्स ने आरोप लगाया कि वो अपने नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए यहां पहुंचा था, लेकिन आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी ने उससे 100 रुपये मांगे. जब उसने इस फीस के बारे में पूछताछ तो कर्मचारी ने जबर्दस्ती उसके डाक्यूमेंट्स में कमी निकाल दी और उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
संदीप ने बताया कि वो भी पहले आधार कार्ड सेंटर में काम कर चुका है, इसलिए उसे पता है कि नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनाने का कोई चार्ज नहीं होता है. जब उसने कर्मचारी की ये चोरी पकड़ी तो उसने उनके डाक्यूमेंट्स में कमी निकालकर उन्हें रिजेकक्ट कर दिया.