हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीआईए-2 की टीम ने अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को किया काबू

शहर में अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए यमुनानगर पुलिस ने अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

a-youth-arrested-with-illegal-weapon-in-yamunanagar
अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को किया काबू

By

Published : Jan 22, 2021, 11:13 AM IST

यमुनानगर: जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक जांच में भेज दिया.

इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाल मोचन के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर एएसआई उमेश, विजय,रमेश की टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

ये पढ़ें-पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए अंबाला के जवान निर्मल सिंह, जनसुई गांव में गम का माहौल

आरोपी की पहचान मंगलौर निवासी अमित पुत्र महेंद्र सिंह के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना बिलासपुर में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details