हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जमीन के लालच में सास की दुश्मन बनी बहू! दवाई की जगह थमा दी जहर की बोतल

यमुनानगर के गनोली गांव की रहने वाली अमृत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 4 एकड़ जमीन है. जिसके लालच में उनकी बहू उन्हें मारना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने जमीन के लिए उन्हें जहर देने की कोशिश की है.

daughter in law for giving poison
जमीन के लालच में सास की दुश्मन बनी बहू!

By

Published : Dec 31, 2019, 11:30 PM IST

यमुनानगरःशहर में एक बहू द्वारा अपनी ही सास को जहर की बोतल दिए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित सास जहर की बोतल लेकर पुलिस थाने पहुंची. पीड़िता ने अपनी ही बहू पर जमीन के लालच में आकर उन्हें जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है और उसकी सुनवाई नहीं कर रही है.

ये है मामला
यमुनानगर के गनोली गांव की रहने वाली अमृत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 4 एकड़ जमीन हैं. उनके दो बेटे हैं जिनकी शादी हो चुकी है जिसमें छोटा बेटा और उसकी बहू उनके साथ ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है. जिसके बाद से बहू अपनी छोटी बेटी के साथ सास के साथ रहने लगी. उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बहू जमीन को अपने नाम पर कराने की मांग कर रही है.

जमीन के लालच में बहू पर सास को दवाई की जगह जहर देने के लगे आरोप.

दवाई की जगह दी जहर की बोतल- पीड़िता
यही नहीं पीड़िता अमृत कौर ने आरोप लगाया है कि जब वो बीमार पड़ी तो उनकी बहू ने उन्हें एक शीशी में दवाई लाकर दी. जिस पर उसने कहा कि ये थोड़ी कड़वी जरूर होगी मगर इसे आंख बंद कर पी लेना इससे आपकी खांसी ठीक हो जाएगी. पीड़िता के मुताबिक जैसे ही उन्होंने उसको पीने के लिए शीशी खोली तो उसमें से कुछ अलग तरह की गंध आई तो पिए बगैर अपने पास रख लिया और जब इसको दूसरों को दिखाया तो उन्होंने बताया कि ये कोई जहर नुमा चीज है.

ये भी पढ़ेंः नूंह में नाबालिग से रेप-हत्या मामले पर बैठी पंचायत, हैदराबाद की तरह एनकाउंटर की मांग

जहर की शीशी के साथ पहुंची थाने
जहर का नाम सुनते ही अपनी बहू की प्रताड़ना से तंग होकर महिला एसपी कार्यालय में पहुंची. जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. जिला पुलिस अधीक्षक ने महिला की बात को सुनते हुए संबंधित थाने को मार्क करते हुए कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details