हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: खेत में अजगर मिलने से लोगों में मचा हड़कंप, अजगर ने निगला हुआ था शिकार - यमुनानगर में मिला अजगर

गांव मुकारामपुर के खेत में एक मादा अजगर मिला. अजगर दिखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. अजगर को देख किसान ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी.

a python found in field

By

Published : Aug 31, 2019, 4:35 PM IST

यमुनानगर: छछरौली एरिया के गांव मुकारामपुर के खेत में एक मादा अजगर मिला है. अजगर देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

खेत में अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप, क्लिक कर देखें वीडियो

खेत में मिला मादा अजगर

अजगर को देख किसान ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी. लोगों ने बताया कि सुबह 11:00 बजे वे लोग अपने खेत में चारा डालने गए थे. लेकिन वहां जाते ही अजगर को देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए.

अजगर ने निगला हुआ था शिकार

उन्होंने देखा कि अजगर ने कोई शिकार निगला हुआ था, जिसके कारण अजगर चलने में असमर्थ था. अजगर को देखकर धीरे-धीरे भीड़ इकठ्ठा हो गई.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कहा कि इस अजगर ने शिकार निगला हुआ है. शिकार हजम होने के बाद ये वापस चली जाएगी. आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details