हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: पति से घर में घुसकर मारपीट,पत्नि से अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप में केस दर्ज

यमुनानगर में महिला ने एक व्यक्ति पर अपने पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी व्यक्ति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पति से घर में घुसकर मारपीट,पत्नि से अप्राकृतिक संबंध बनाने में मामला दर्ज
A person entered the house and beat up her husband and the police registered a case against the accused

By

Published : Feb 2, 2021, 11:09 AM IST

यमुनानगर: शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने गुलाब सिंह नामक एक व्यक्ति पर उसके पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है साथ ही अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है और जल्द से जल्द आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़े-पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार

पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत में बताया कि साईं मंदिर तेजली निवासी गुलाब सिंह के साथ उसकी जान-पहचान थी. 27 जनवरी को वह अपने पति के साथ घर पर ही थी. इस दौरान गुलाब सिंह उनके घर पर आया था. उसने आते ही उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए.

आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गुलाब सिंह के खिलाफ धारा 323, 377 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details