यमुनानगर: बाल छप्पर गांव का रहने वाला एक शख्स अपनी बेटियों के विवाह के बाद मिलने वाली कन्या राशि के लिए करीब 8 महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. तंग आकर आज दूसरी बार वह जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे. जिला उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
बाल छप्पर के रहने वाले इस शख्स ने बताया कि जनवरी माह में उसने दो बेटियों की शादी की थी. जिसके बाद उसने सुकन्या योजना के लिए अप्लाई किया था और लॉक डाउन की वजह से वह एक बार सरकारी दफ्तर पहुंचा, लेकिन उन्हें सिर्फ 50 हजार रुपये सुकन्या योजना के तहत दे दिए गए.
सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए महीनों से भटक रहा है एक पिता, देखिए वीडियो उसके बाद वह जितनी बार भी दफ्तर आए तो उन्होंने दफ्तर के एक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बदतमीजी से पेश आते हैं और उन्होंने एक और भी आरोप लगाया कि वे जब करीब साढे 10 बजे सरकारी दफ्तर पहुंचे. तब तक वहां पर सरकारी बाबू नहीं पहुंच पाए थे, जिसकी शिकायत उन्होंने वीडियो के माध्यम से जिला उपायुक्त को भी दिखाई. उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त ने उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं और उन्हें भरोसा है कि अब मामला जिला उपायुक्त के पास है. जल्द ही उनकी बकाया राशि भी मिल जाएगी.
वहीं उन्होंने मांग उठाई की सरकार जो सुकन्या योजना के तहत लाभ दे रही है वह इन भ्रष्ट कर्मचारियों की बजाय जिला उपायुक्त के माध्यम से दी जाए तो बेहतर होगा. वहीं इन लोगों ने सुकन्या योजना के तहत मिलने वाली राशि के बारे में उन दफ्तर में बैठने कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि वह सुकन्या योजना के तहत मिलने वाली राशि देने के लिए लोगों से घूस भी ले रहे हैं. फिलहाल इन लोगों ने जिला उपायुक्त को इसकी शिकायत दी है देखना होगा कि इस मामले में कितनी सच्चाई है.
ये भी पढ़िए:29 अक्टूबर को भाकियू अंबाला में करेगी महापंचायत-चढूनी