हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ कर रहे मजनू की महिलाओं ने की धुनाई, चप्पल और जूतों से उतारा आशिकी का भूत - यमुनानगर सेक्टर 18 मनचले की पिटाई

घटना यमुनानगर के सेक्टर 18 की है. जहां एक मनचले के छेड़छाड़ करने पर महिलाओं और युवतियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि जब तक पुलिस के पास सूचना पहुंचती तब तक वहां एकजुट हुए महिला शक्ति ने उसका भूत उतार दिया था और भीड़ के दबाव में उसे माफी मांगने के बाद जाने दिया.

sector 18 yamunanagar
छेड़छाड़ कर रहे मजनू की महिलाओं ने की धुनाई

By

Published : Feb 14, 2020, 1:02 PM IST

यमुनानगरःबीती शाम शहर में एक मनचले की युवतियों और महिलाओं ने जमकर धुनाई की. रात के अंधेरे में छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने वाले मनचले की चप्पल और जूतों से पिटाई की गई. बदमाश ने रास्ता पूछने के बहाने युवतियों का पीछा कर उन्हें परेशान किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन पुलिस के आने से पहले तक मजनू की जोरदार पिटाई हो चुकी थी.

मजनू का उतारा भूत

घटना यमुनानगर के सेक्टर 18 की है. जहां एक मनचले के छेड़छाड़ करने पर महिलाओं और युवतियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि जब तक पुलिस के पास सूचना पहुंचती तब तक वहां एकजुट हुए महिला शक्ति ने उसका भूत उतार दिया था और भीड़ के दबाव में उसे माफी मांगने के बाद जाने दिया.

छेड़छाड़ कर रहे मजनू की महिलाओं ने की धुनाई

महिलाओं ने मनचले की कर दी धुनाई

वेलेंटाइन वीक चल रहा है ऐसे में कई मनचलों पर आशिकी का भूत चढ़ जाता है. ऐसे ही एक मनचले ने सेक्टर 18 से अपने घर जा रही युवतियों को रास्ता पूछने के बहाने उनका पीछा कर उन्हें परेशान करने की कोशिश की. यही नहीं अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने के बाद वो भागने ही वाला था कि वहां मौजूद युवती और उसकी बहन ने हिम्मत जुटाई और एक्टिवा पर जा रही एक और महिला से मदद लेकर मनचले की धुनाई करदी.

ये भी पढे़ंःरेवाड़ी में महिला ने मंदिर के बाबा पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप

रास्ता पूछने के बहाने की छेड़छाड़

पीड़ित युवती ने बताया कि वो घर जा रही थी तभी ये शख्स रास्ते में अश्लील हरकतें करता हुआ उनके पीछे आया और पता पूछने लगा मना करने के बावजूद भी ये नहीं हटा. उन्होंने बताया कि मैंने देखा कि बदमाश मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसके बाद तो मानो गुस्से का अंबार ही टूट पड़ा.

पुलिस के आने से पहले सिखाया सबक

भीड़ का दबाव और अपनी हरकत पर शर्मिंदा शख्स पिटते हुए माफी मांगता रहा, लेकिन उसकी हरकतों से परेशान महिलाओं ने उसका आशिकी का भूत उतार कर ही दम लिया. हालांकि बार-बार माफी मांगने के बाद महिलाओं ने उसे वहां से छोड़ दिया. हालांकि इस दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंच पाती तब तक तो महिलाओं ने मनचले के सबक भी सिखा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details