यमुनानगर:यमुनानगर में आए दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध के मामलों पर लगाम लगाने की जिम्मेवारी अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए 1 की टीम ने जगाधरी प्रकाश मेटल चौक से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
सीआईए 1 के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक आरोपी वारदात की फिराक में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.