यमुनानगर:जगाधरी की गांधी धाम कॉलोनी में सुबह एक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस की मानें तो हत्यारों की संख्या दो से तीन हो सकती है.
यमुनानगर में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मजदूर की हत्या बता दें कि घटना आज सुबह की है. गांधी धाम कॉलोनी सुबह उस वक्त गोलियों की आवाज से दहल उठी, जब हत्यारों ने एक के बाद तीन गोलियां मजदूरी करने वाले छत्रपाल पर दाग दी. गोली लगने से छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी.
रेप के आरोप में मृतक जा चुका था जेल
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीे शुरुआती जांच में पुलिस इसे पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है. दरअसल, मृतक छत्रपाल पर इससे पहले एक लड़की से रेप का आरोप लग चुका है और वो इस मामले में जेल भी जा चुका है. हालांकि बाद में मृतक इन आरोपों से बरी हो गया था.
ये भी पढ़िए:पंचकूलाः मार्केट से घर लौट रही नाबालिग के साथ छेड़छाड़
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक को दो से तीन गोलियां मारी गई हैं, जबकि लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि हत्यारों का सुराग लग सके.