यमुनानगर: जिले के फर्कपुर थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती ने 2 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि युवती की एक युवक से दोस्ती थी. युवती के दोस्त ने युवती को मिलने के बहाने बुलाया.
युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक ने नशीला पदार्थ खिला दिया और अपने दोस्त के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. युवती की शिकायत पर महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:सिरसा में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी गांव ससौली के रहने वाले एक युवक से साल 2016 से जान पहचान है. युवती ने बताया कि युवक से दोस्ती के चलते माता-पिता से भी लड़ाई हो गई थी.युवती ने बताया कि अपने माता पिता को छोड़कर मैं उस युवक के साथ रहने लगी. युवक और युवती पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
ये भी पढ़ें:कैथल में किसानों ने मनाई सर छोटू राम की 140वीं जयंती
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 फरवरी को युवक का दोस्त मेरे पास आया और बोला कि आपके दोस्त ने आपको बुलाया है. उसके कहने पर युवती उसके साथ चली गई. आरोप है कि युवक लड़की को अपने घर ले गया. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया था. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों युवकों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.