हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: डीजल चोरी का किया विरोध तो कर दी हत्या! अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - हमीदा सहारनपुर पश्चिमी यमुना नहर न्यूज

हमीदा सहारनपुर रोड पर पश्चिमी यमुना नहर पुल के पास एक कैंटर ड्राइवर का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

hamida saharanpur murder
डीजल चोरी का किया विरोध तो कर दी हत्या!

By

Published : Dec 6, 2019, 4:49 PM IST

यमुनानगरःशुक्रवार को हमीदा-सहारनपुर रोड पर पश्चिमी यमुना नहर पुल के पास एक कैंटर ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले का तब पता चला जब वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने कैंटर के नीचे खून से सना एक शव देखा और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

मृतक की पहचान
कैंटर ड्राइवर की पहचान लाडवा के बरोट गांव के गुरमीत के रूप में हुई है. घटना हमीदा सहारनपुर रोड के पास की है. घटनास्थल पर एक डीजल का केन मिला है. वहीं कैंटर का डीकल टैंक का ढक्कन भी खुला हुआ मिला है.

डीजल चोरी का किया विरोध तो कर दी हत्या!

कैंटर ड्राइवर के शव से आगे टायर पर भी खून लगा हुआ है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि कोई कैंटर से तेल चोरी कर रहा था और ड्राइवर के देखने पर जब विरोध किया तो आपस मे झगड़ा हुआ होगा और उसी में कैंटर ड्राइवर की हत्या कर दी गई होगी.

पुलिस के मुताबिक टायर पर लगे खून से ये प्रतीत होता है कि टायर के रिम पर इसके सिर को पटका गया. वहीं घटनास्थल से डीजल के केन और अन्य साक्ष्य भी पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने जुटाए हैं. मौके पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वाटर सुभाष चंद ने बताया कि हमे सूचना मिली थी हमीदा सहारनपुर रोड पर कैंटर के नीचे डेड बॉडी पड़ी है. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और जब छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद: अरावली की पहाड़ियों में मिला नर कंकाल, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के यहां था नौकर

हत्या का मामला दर्ज
डीएसपी ने बताया कि कैंटर मालिक से बात हुई तो कैंटर मालिक जय कुमार ने बताया कि ये उनके कैंटर का ड्राइवर है. जो कि लाडवा के बरोट गांव का रहने वाला है. डीएसपी हेडक्वाटर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर टीमों का गठन कर दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details