यमुनानगरःकमानी चौक पर नाइट कर्फ्यू के दौरान एक कार चालक ने महिला पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. क्योंकि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. और ये कोई एक बार नहीं बल्कि पांच बार किया गया. पांचवी बार दुर्गा शक्ति के चालक ने आरोपी की कार के आगे अपनी गाड़ी अड़ाकर पुलिसकर्मियों को बचाया और रादौर के सढूरा गांव निवासी आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर शहर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना होने पर शरीर में कम हो रहा है ऑक्सीजन लेवल? चंडीगढ़ PGI के डीन से जानिए उपाय
पुलिस के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के दौरान महिला थाने की एएसआई मेनका, एएसआई सुषमा, मुख्य सिपाही सुमन देवी, हेड कांस्टेबल सरोज और एसपीओ कुसुम कमानी चौक पर ड्यूटी पर तैनात थी. रात करीब 11:45 बजे बाईपास चौक की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से आई हेड कांस्टेबल सरोज ने उसे रुकने का इशारा किया.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा के हालातः घर पर एंबुलेंस नहीं आई, अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला, पत्नी को गोद में उठाकर घूमता रहा पति
चालक ने गाड़ी रोक ली और पूछने पर चालक अपना नाम रादौर के सढूरा गांव निवासी संदीप बताया. हेड कांस्टेबल ने गाड़ी चालक से कहा कि रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू है ऐसे में आप बाहर आकर कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर संदीप आग बबूला हो गया और स्टाफ को जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी को तेज रफ्तार से आईटीआई वर्कशॉप रोड की तरफ ले गया. कुछ समय बाद संदीप रेलवे पुल की तरफ से फिर आया और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंःभगवान भरोसे गुरुग्राम! ऑक्सीजन की किल्लत के बाद अब भर गए अस्पताल, खुले आसमान के नीचे चल रहा इलाज
स्टाफ ने साइड में जंप करके अपनी जान बचाई करीब 4 बार उसने गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की पांचवी बार संदीप कमानी चौक पर गाड़ी लाया तो दुर्गा शक्ति के चालक भीम सिंह ने उसकी कार के आगे अपनी गाड़ी अड़ाकर पुलिसकर्मियों को बचाया. इस दौरान संदीप गिर गया जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया. जांच में पाया गया कि वह शराब के नशे में चूर था स्टाफ ने पूरी घटना की जानकारी महिला थाना प्रभारी को दी इसके बाद शिकायतें शहर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.