हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: शादीपुर इलाके में टिंबर व्यापारी से 9 लाख 50 हजार रुपये की लूट - यमुनानगर क्राइम न्यूज

यमुनानगर के शादीपुर इलाके में कुछ बदमाश एक टिंबर व्यापारी से साढ़े 9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

yamunanagar timber merchant robbed
शादीपुर इलाके में टिंबर व्यापारी से 9 लाख 50 हजार रुपये की लूट

By

Published : Jan 18, 2021, 4:06 PM IST

यमुनानगर:शहर में सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी के सर रॉड से हमला कर बदमाशों ने 9 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए. हमले के बाद व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया और बदमाश मौके से रुपये लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी.

ये पूरा मामला यमुनानगर के शादीपुर इलाके का है जहां एक टिंबर व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात को आंजाम दिया गया है. पीड़ित शख्स ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि ठेकेदारों की पेमेंट करने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये लेकर अपने घर से निकला था.

शादीपुर इलाके में टिंबर व्यापारी से 9 लाख 50 हजार रुपये की लूट

लेकिन जब वो अपनी दुकान पर पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हमला होने से व्यापारी बेसुध हो गया और इतनी देर में बदमाश उसकी कार में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि जब कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसने अपनी लेबर को फोन कर इस मामले की सूचना दी और वहां मौजूद उसके साथ ही उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: आवर्धन नहर के किनारे खड़ी स्विफ्ट कार से मिला कैथल के व्यक्ति का शव

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर और इस मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर भी जांच की जा रही है और मामले में जांच पड़ताल कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details