यमुनानगर:जगाधरी में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रमन नामक बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पंडित ईश्वर दत्त अपने घर के पास स्थित एक दुकान में सामान खरीद रहे थे. तभी रमन नामक एक बदमाश वहां पहुंचा और तेजधार हथियार से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. वहीं इस दौरान महिला दुकानदार ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसने महिला को भी घायल कर दिया और फरार हो गया.