यमुनानगर:16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हो गया है. यमुनानगर में 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर अब रोजाना 600 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण होगा.
यमुनानगर में कहां-कहां होगी वैक्सीनेशन?
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (छछरौली)
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (बिलासपुर)
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (रादौर)
- सिविल अस्पताल (जगाधरी)
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंप
- सेक्टर-17 डिस्पेंसरी
गौरतलब है कि 16 जनवरी यानी शनिवार से देश में कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान में सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से लोगों को वैक्सीनेट किया गया. इसी अभियान के तहत हरियाणा में भी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया गया.
इन चरणों में लगेगी कोरोना वैक्सीन
- पहली श्रेणी- स्वास्थ्य कर्मचारी (लगभग 2 लाख)
- दूसरी श्रेणी- फ्रंट लाइन वर्कर्स (4.5 लाख)
- तीसरी श्रेणी- 50 साल से अधिक आयु के व्यक्ति (58 लाख)
- चौथी श्रेणी- 50 साल के कम आयु के बीमार व्यक्ति (2.25 लाख)