यमुनानगर: जगाधरी स्थित पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
खबर है कि शक्ति नगर निवासी रोहित जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचता तो अचानक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए. उनके पीछे 4 युवक लाठी-डंडों के साथ वहीं पहुंचे और रोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हैरानी की बात ये रही की पेट्रेल पंप पर खड़े लोग तमाशबीन बने देखते रहे. कोई युवक को बचाव के लिए आगे नहीं आया.