हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर 6 बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात - जगाधरी पेट्रोल पंप यमुनानगर

जगाधरी पेट्रोल पंप पर करीब 6 युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

6 miscreants beat young man
6 miscreants beat young man

By

Published : Apr 22, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:56 AM IST

यमुनानगर: जगाधरी स्थित पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पेट्रोल पंप पर 6 बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला

खबर है कि शक्ति नगर निवासी रोहित जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचता तो अचानक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए. उनके पीछे 4 युवक लाठी-डंडों के साथ वहीं पहुंचे और रोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हैरानी की बात ये रही की पेट्रेल पंप पर खड़े लोग तमाशबीन बने देखते रहे. कोई युवक को बचाव के लिए आगे नहीं आया.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कुल्हाड़ी से पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालात में भर्ती

छह बदमाश रोहित को अधमरी हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक पेट्रोल पंप पर शक्ति नगर निवासी रोहित के ऊपर हमला हुआ है. शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज किया है. फिलहाल रोहित अस्पताल में भर्ती है और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये हमला किस वजह से और किसने किया ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details