यमुनानगर: जिले में करोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को पांच और कोरोना पोजीटिव केस सामने आने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
आज जो 5 मामले सामने आए हैं वह यमुनानगर के अलग-अलग इलाकों के हैं. इनमें से एक महिला है जबकि चार पुरुष हैं. 3 लोग दिल्ली से आए हैं जबकि एक नोएडा से आया व्यक्ति है. जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया की सभी की हिस्ट्री ली जा रही है. उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए इसकी लिस्ट बनाई जा रही है. उन सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.
इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना कर होगा इलाज
सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि जो लोग पॉजिटिव हैं उन्हीं के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. वहीं यमुनानगर के एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि कंटोनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जाएगा, जहां से कोरोना पोजीटिव केस पाए गए हैं.