यमुनानगर: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से यमुनानगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को यमुनानगर में कोरोना बम फूट गया. एक दिन में 48 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के आने से यमुनानगर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4550 हो गया है.
यमुनानगर में अच्छी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. सोमवार को यमुनानगर में 53 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन कर दिया है. जिले में अब तक 4072 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.