हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में सोमवार को मिले 48 नए मरीज, अब तक 75 की मौत - corona update yamunanagar

यमुनानगर में सोमवार को 48 नए मरीज मिले, वहीं 53 को ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टी दे दी. यमुनानगर का रिकवरी रेट 89 प्रतिशत पार हो गया है.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/haryana-nle/thumbnail/05-October-2020/9061543_214_9061543_1601916371845.png
कोरोना एक्टिव मरीज यमुनानगर

By

Published : Oct 5, 2020, 10:35 PM IST

यमुनानगर: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से यमुनानगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को यमुनानगर में कोरोना बम फूट गया. एक दिन में 48 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के आने से यमुनानगर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4550 हो गया है.

यमुनानगर में अच्छी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं. सोमवार को यमुनानगर में 53 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन कर दिया है. जिले में अब तक 4072 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन

सोमवार को 2 कोरोना संक्रमित की मौत का मामला सामने आया. जिले में अब तक 75 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 82353 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें से 77072 की रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 129 मरीज हैं और 209 होम आइसोलेट हैं.

ये भी पढ़ें:-मंगलवार को हरियाणा में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली, पिपली में होगा समापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details