हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में 12 साल की बच्ची के साथ 45 वर्षीय शख्स ने किया रेप, केस दर्ज

यमुनानगर में 12 साल की बच्ची के साथ 45 साल के शख्स द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने बच्ची के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटी गई हैं

yamunanagar rape case registered
yamunanagar rape case registered

By

Published : Mar 1, 2021, 10:18 PM IST

यमुनानगर:सदर थाना यमुनानगर के अंतर्गत पड़ने वाले इलाके में एक 12 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 45 साल के शख्स द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है. जिस पर है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रामलाल की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी की एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है और वह अस्पताल में उपचाराधीन है जिसके चलते पुलिस अस्पताल पहुंची, हालांकि बच्ची के परिवार ने बच्ची के साथ हुए दुराचार के मामले को नकार दिया उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ कोई गलत काम नहीं हुआ और ना ही इस मामले में कोई कार्रवाई करवाना चाहते है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता से कार के लिए मांगे 15 लाख रुपये, दहेज का केस दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्ची से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पड़ोसी रामलाल ने उसके साथ गलत हरकत की है जिस पर पुलिस ने इस मामले में उसे आरोपी बनाते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बाताया जा रहा है कि बच्ची के परिवार के लोगों को पता था कि उनकी बेटी के साथ किसने गलत काम किया था लेकिन बच्ची के परिवार और आरोपी के बीच आपसी बातचीत हो गई थी जिसके चलते परिवार चुप रहना चाहता था लेकिन पुलिस ने बच्ची के बयानों के आधार पर और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि नाबालिक बच्ची के साथ दुराचार करने वाले इस आरोपी को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details